रिपोर्ट। रोहितसोनी
जालौन ।। खनन माफियाओं की जड़ इस कदर मजबूत है कि चाहे खनन नीतियों की धज्जियां उड़ाए या यातायात की धज्जियां कोई रोक टोक लगाने बाला नही है!शाम ढलते ही घाट के पास लगती है! ओवरलोड वाहनों की लंबी कतार खरका घाट के धर्म कांटा के सीसी टीवी कैमरे बने सो पीस धर्म कांटा होने के बाद भी यह से ओवरलोड ट्रकों की जम कर निकासी होती है!पुराने बुजुर्गों ने सही कहा है कि सईया कोतवाल तो डर फिर कहे का जिले में बैठे हुक्मराने खनन माफियाओं पर अपनी महिमा बरसाए हुए हैं! पुराने बुजुर्ग बताते हैं कि बिना प्रसाद के भगवान भी प्रसन्न नहीं होते हैं तो यह तो हुक्मराने है यह कैसे बिना प्रसाद के प्रसन्न हो जाएंगे!खनन माफिया इन हुक्मरानों को गुलाबी नोटों का प्रसाद चढ़ाते हैं तब कहीं जाकर हुक्मरानों की मेहरबानी खनन माफिया को प्राप्त होती है!शाम डालते ही जनपद जालौन के बालू खदानों से ओवरलोड वाहन का खेल व लोकेशन का खेल हो जाता है चालू!!