अंबेडकरनगर, । बहन के घर से लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह वाहन लेकर भाग निकला। यह घटना अकबरपुर कोतवाली के नान्हूपुर गांव के पास की है।सम्मनपुर थाने के कजपुरा भैंसापुर के शिवा और अर्जुन चचेरे भाई थे। दोनों एक ही मोटरसाइकिल से गुरुवार की भोर में अकबरपुर कोतवाली के मिर्जापुर में अपनी बहन के घर किसी काम से आए थे। सुबह घर लौटते समय नान्हूपुर गांव के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। दोनों उछल कर 10 फीट दूर जा गिरे और सिर फटने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।इसकी सूचना गांव में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। अकबरपुर कोतवाली के एसएसआइ संतोष कुमार गाैड़ ने घटना स्थल से कुछ दूर स्थित निजी हास्टल और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो घटना के समय सीसीटीवी में एक डंपर तेज रफ्तार जाता दिखाई पड़ा। कोतवाल अमित प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
