Breaking News

धरती के श्रंगार के लिए हुआ मंथन

 

 

 

खीरी में रोपित किए जाएंगे 94.16 लाख पौध!”

 

 

डीएम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित! ”

 

 

लखीमपुर-खीरी.। जिलाधिकारी खीरी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें शासन के निर्देश पर 94.16 लाख पौधों के रोपण को लेकर गहन मंथन हुआ। बैठक की शुरुआत में डीएफओ साउथ संजय विश्वाल ने बैठक की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई. 27 सरकारी विभागों के समेकित प्रयासों से जनपद खीरी में 94 लाख 15 हजार 818 पौधों का रोपण किया जाना है।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने नियत लक्ष्यों के सापेक्ष पौधरोपण के गड्ढों का चिन्हित करते हुए पौधरोपण के लिए कार्ययोजना 15 मई तक तैयार कर लें।उन्होंने निर्देश दिए कि नदियों के किनारे एवं अन्य उपयुक्त स्थलों पर पौधों का रोपण किया जाए।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी संबंधित विभाग नियत लक्ष्यों के सापेक्ष कमर कसते हुए अपनी तैयारी पूर्ण कर लें।बैठक में मुख्य रूप से सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीएफओ संजय विश्वास, सुंदरेसा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

इन विभागों द्वारा रोपित किए जाएंगे नियत पौधे :”

 

 

दक्षिण खीरी वन प्रभाग 1949583, उत्तर खीरी वन प्रभाग 467853, पर्यावरण 268604, ग्राम्य विकास 4098080, राजस्व, पंचायती राज 466620-466620, आवास विकास 11760, औद्योगिक विकास 8260, नगर विकास 47740, पीडब्ल्यूडी व सिंचाई 21000-21000, रेशम 39210 कृषि 785480, पशुपालन 16240, सहकारिता 18620, उद्योग 14420, विद्युत 13020, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा 9300-9300, प्राविधिक शिक्षा 12180, उच्च शिक्षा 46620, श्रम 3780, स्वास्थ्य 24640 परिवहन 3780 रेलवे 51660, रक्षा 11620 उद्यान 517068, पुलिस 11760 पौधे रोपित करने का लक्ष्य शासन से नियत है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!