मोहनलालगंज लखनऊ
निगोहा थाना क्षेत्र के मीरख नगर गांव में मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस द्वारा नारी सुरक्षा के लिए महिलाओं व छात्रों को जागरूक किया गया । महिला पुलिस कर्मी द्वारा महिला सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई
महिलाओं छात्राओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों और उनके उत्पीड़न की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे हैं , मिशन शक्ति के अंतर्गत बुधवार को मीरख नगर गांव के पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में निगोहा थाना में पदस्थ महिला दरोगा ज्योति चौधरी व महिला आरक्षी दीप्ति मिश्रा ने महिलाओं व छात्राओं को सार्वजनिक स्थलों , चौराहे , बाजार , कॉलेज , कोचिंग , संस्थान , महिलाओं और बालिकाओं के साथ छेड़खानी , अभद्रता , अश्लील प्रदर्शन, इत्यादि की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक किया । इस दौरान उन्होंने छात्रों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, 1098, 112, 108 , 102 , 181 आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला शोषण के खिलाफ उक्त नंबरों पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है , साथ ही थाना स्थित महिला हेल्प डेस्क का नंबर भी महिला पुलिस ने छात्राओं व महिलाओं को देते हुए कहा कि कोई समस्या हो तो तत्काल बताओ , जिससे आपकी मदद हो सके । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुजीत यादव , प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा , आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता मिश्रा, मनोकामिनी, रामपति मिश्रा सहित आशा बहू मीरा बाजपेई , सुमनलता , उर्मिला व महिलाएं एवं छात्राएं मौजूद रहे।
