मोहनलालगंज लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार घर घर जल नल योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कार्य जोर शोर से शुरू किया गया लेकिन ठेकेदारों घटिया सामग्री का प्रयोग कर कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर ग्राम प्रधान पति ने संज्ञान में लेकर कार्य रुकवा दिया
बताते चलें मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दहियर में जल निगम द्वारा पानी की टंकी के चारों ओर लाखों रुपए की लागत से बाउंड्री वाल कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग कर कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति लक्ष्मण प्रसाद उर्फ राजू व स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति अध्यक्ष सोनू चौधरी से की जिसका संज्ञान लेकर ग्राम प्रधान पति व सोनू चौधरी ने मौके पर जाकर प्रयोग की जा रही सामग्री का निरीक्षण किया। जिसमें मानक विहीन ईट सहित अन्य सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा था मौके पर उपस्थित कार्य करा रहे लोगों से सामग्री के विषय में बात की तो कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला जिस पर ग्राम प्रधान पति व सोनू चौधरी ने कार्य को बंद करा दिया स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति अध्यक्ष सोनू चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अधिकारियों के साथ बैठक में बताया गया था कि बाउंड्री वाल में मानक अनुरूप सामग्री का प्रयोग किया जाएगा लेकिन जब कार्य शुरू हुआ तो घटिया सामग्री का प्रयोग कर कार्य किया जाने लगा मानक विहीन सामग्री के प्रयोग से नाराज ग्राम प्रधान पति व सोनू चौधरी, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, लवकुश शर्मा, जगजीवन, सरवन सुनील कुमार नंदलाल रोहित सिंह, अंकित सहित तमाम उपस्थित ग्रामीणों ने विरोध कर कार्य को बंद करा दिया।