Breaking News

एनकाउंटर में एक बदमाश ढेर दो गिरफ्तार

 

 

 

लूटी गई बोलेरो बरामद चार लाख का सामान मिला

 

 

अंबेडकरनगर, । लूट व डकैती के आरोपितों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। घटना मालीपुर थाने के नहर के पास सोमवार तड़के तीन बजे की बताई गई है। पीआरओ सेल की दारोगा देविका सिंह ने बताया कि जिलेभर के कई क्षेत्रों में बीते दिनों हुई लूटपाट की घटनाओं का पर्दाफाश करने में एसओजी टीम लगी हुई थी।सोमवार तड़के उसे सूचना मिली कि मालीपुर थाना क्षेत्र में नहर के पास से तीन बदमाश एक बाइक से गुजर रहे हैं। टीम ने वहां पहुंचकर बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो वे फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाब में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके साथियों को भी घेरकर पकड़ लिया गया। इन बदमाशों की पहचान जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाने के मोमीनापुर गांव के मिथुन, जौनपुर जिले के खुटहन थाने के धम्मौर के शाहआलम और जौनपुर जिले के ही गोसाईंगंज थाने के भाईराम के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल भाईराम को जिला अस्पताल लाया गया, यहां से चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।सोमवार शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दारोगा देविका सिंह ने बताया कि इन बदमाशों से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हुआ। उनके पास से संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाने से लूटी गई बोलेरो भी बरामद हुई, जिसमें करीब चार लाख का सामान मिला है। पुलिस का दावा है कि इन तीनों आरोपितों के खिलाफ आसपास के कई जिलों के थानों में गंभीर किस्म के मुकदमे दर्ज हैं। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से अभी पूछताछ की जा रही है। कुछ और भी मामलों से पर्दा उठने की उम्मीद है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!