संवाददाता गौतम सिंह यादव
नगराम,लखनऊ । करोरा कस्बे में विराट शत् चंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें हजारों की तादाद में महिलाएं और पुरुष सम्मिलित हुए , महिलाओं ने कलश को सजा कर अपने सर के ऊपर रखा था । नगराम क्षेत्र के करोरा बाजार स्थित राम जानकी दरबार के प्रांगण में आयोजित विराट शत् चंडी महायज्ञ को लेकर करोरा बाजार से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की तादाद में भक्त शामिल हुए । कलश यात्रा में महिलाओं ने कलश को बहुत ही मनमोहक ढंग से सजा कर अपने सर पर रखा था कलश यात्रा में बैंड बाजा डीजे की व्यवस्था की गई थी । कलश यात्रा राम जानकी दरबार से प्रारंभ होकर कस्बा एवं विभिन्न इलाकों से होते हुए समेसी , रामपुर गढ़ी जमुनी , निगोहां बाजार होते हुए प्राचीन भंवरेश्वर शिव मंदिर स्थित सई नदी से जल भरकर पुनः राम जानकी दरबार प्रांगण में पहुंची , जहां कलश यात्रा का समापन हुआ । करोरा बाजार निवासी नीरज त्रिवेदी पूर्व प्रधान,रिपुदमन तिवारी, समाजसेवी गिरीश त्रिवेदी के पी सिंह, ग्राम प्रधान सुधीर विश्वकर्मा , प्रवीन तिवारी , हिमांशु चौरसिया सहित अजय सिंह ने बताया कि लगभग दो दशक पूर्व इन्हीं महाराज के सानिध्य में धार्मिक आयोजन हुआ था । यज्ञ सम्राट स्वामी प्रमोदानन्द ने बताया कि विराट शत् चंडी महायज्ञ व भव्य सत्संग का शुभारंभ 25 मार्च से हुआ था जो 10 अप्रैल तक निरंतर चलेगा । उन्होंने बताया कि शत् चंडी यज्ञ व भव्य सत्संग का उद्देश्य सनातन संस्कृति का प्रचार करना और सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है । स्वामी जी ने बताया कि करोरा गांव वासियों के सहयोग से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । कलश यात्रा में समाजसेवी गिरीश त्रिवेदी , पूर्व प्रधान नीरज त्रिवेदी , रिपुदमन तिवारी, दीपक तिवारी , के पी सिंह , सुधीर विश्वकर्मा, प्रवीन तिवारी,हिमांशु चौरसिया,अजय सिंह ,पिन्टू , गोविंद , धीरज, संजय, अन्नू , सुरेश मिश्रा, गुड्डू , अंकित , राहुल , आदर्श , रोहित, वैभव सिंह सहित हजारों की तादाद में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे ।
