होटल मालिक ने कस्टमर व मैनेजर पर लगाया संलिप्तता का आरोप,
पीड़ित की शिकायत पर ठगी की धाराओं में किया मुकदमा दर्ज,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
आशियाना थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी होटल के मालिक ने अपने मैनेजर पर कसटमर संग संलिप्त हो होटल में बुक कमरे के भुगतान मे लाखों रुपए की हेरा-फेरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना आशियाना पहुंचकर कस्टमर व मैनेजर के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
आशियाना कोतवाली प्रभारी दिपक कुमार पांडेय ने बताया कि एल्डिको गेट नम्बर चार बंगला बाजार में रहने वाले हर्षित सिंह पुत्र अनिल कुमार का सिद्धार्थ विला नाम से एल्डिको गेट नम्बर चार मे एक होटल संचालित है। पीड़ित हर्षित सिंह ने अपने होटलकर्मी व कस्टमर पर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है कि बीते 12 नवम्बर 21 को बलराम पाठक पुत्र के के पाठक 10/3 आफिसर्स कालोनी बटलर रोड लखनऊ निवासी ने उनके होटल में एक रूम बुक कराया था तो उन्हें कमरा नम्बर 105 दिया गया था। जिसमें वह ठहरें हुए थे। जब उनके होटल के कमरे का किराया एक लाख पैंसठ हजार छह सौ दो रुपए हुआ था तो कस्टमर ने होटल के रूम का किराया सीर्फ 50 हजार रुपए देने के बाद बिना किसी सूचना के फरार हो गया। वहीं उसके बाद से होटल के सीनियर मैनेजर जय बहादुर माहतो उर्फ गुड्डू व सहायक मैनेजर अमन सिंह बलिया निवासी होटल का हिसाब दिए बिना फरार हो गए हैं। पीड़ित के मुताबिक होटल का चार्ज लेने के बाद पैसे के भुगतान में होटल के कमरे के किराए में एक लाख पन्द्रह हजार छह सौ दो रुपए बकाया है। जिसकी जानकारी होने पर मैनेजर जय बहादुर माहतो व अमन सिंह से बातचीत की लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला जिसके चलते मैनेजरों की संलिप्तता प्रतीत हुआ है। वहीं होटल मालिक के अनुसार बीते 28 मार्च 2022 को होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कस्टमर कमरे से जाते दिखाई दिया लेकिन होटल में मौजूद वर्कर राजू ने भी कस्टमर को नहीं रोका। जिसके चलते कस्टमर, होटल मैनेजर व वर्कर पर पैसे की हेरा-फेरी में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है।शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी व अमानत मे ख्यानत की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।