रिपोर्ट धीरज दृवेदी
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश से भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी के सांसद निधि से बादशाह खेड़ा में एक महत्वपूर्ण सड़क बनने जा रही है ।जिसमें उपविजेता विधायक अंजनी श्रीवास्तव के क्षेत्रीय सभासद धर्मेंद्र सिंह का अथक प्रयास से यह सड़क अति शीघ्र बनकर तैयार होगी ।जिसका आज बादशाह सिटी में भाजपा नेता रामशंकर राजपूत के शुभ हाथों से उस
सड़क का शिलान्यास किया गया ।क्षेत्रीय लोगो मे बहुत खुशी का माहौल रहा ।लोगो ने सभी का आभार जताया और बताया कि बहुत दिन से वो सड़क के लिए परेशान थे ।आज शिलान्यास में पवन पाण्डेय, स्वेता सेठ,अश्वनी श्रीवास्तव,रामकुमार लोधी,रविंद्र कुमार, मोहित राजपूत आदि सम्मलित रहे ।