मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के सिसेडी कस्बा की सामुदा यिक स्वास्थ्य अधिकारी ( सी एच ओ)पद पर चयनित होकर बेटी ने बढ़ाया परिवार सहित अपने क्षेत्र का नाम पढ़े बेटियां बढे़ बेटियां के नारे को सार्थक करते हुए बेटियां नित नये आयाम अर्जित कर रहीं हैं. इसी क्रम में विकास खण्ड मोहनलालगंज में मनरेगा तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत सिसेंडी निवासी राजकिशोर शुक्ल की पुत्री दीप्ति शुक्ला ने अपनी मेधा के दम पर स्वास्थ्य विभाग में सी एच ओ पद पर चयनित होकर परिवार व गाँव का नाम रोशन किया है. दीप्ति शुक्ला का कहना है कि सरकार की नीतियों के अनुसार ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुँचाने के अपने कर्तव्य पालन का पूरा प्रयास करूंगी.
