मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसेंडी में पारिवारिक रंजिश के चलते दो सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें बड़े भाई ने परिवार समेत छोटे भाई शकील को बेरहमी से पीटा। पीड़ित ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। सिसेंडी के रहने वाले शकील पुत्र मुन्ना ने बताया कि मैं मजदूरी करके गुजर बसर करता हूं लेकिन मेरा बड़ा भाई सलीम बिना बात के आए दिन झगड़ा करने पर आमादा रहता है उसके आए दिन के झगड़ों से तंग आकर मै अलग मकान बनवा कर रहने लगा। फिर भी सलीम झगड़े पर आमादा रहता है रविवार को सलीम उसकी पत्नी आसमां व लड़का सलमान ने अचानक झगड़ा करना शुरू कर दिया और लाठी-डंडों से बहुत मारा पीटा इसमें शकील व उसके परिवार वालों को काफी चोटें आई हैं। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।