मोहनलालगंज लखनऊ
समेसी स्थित श्री राकस वीर बाबा मंदिर के परिसर में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ आज से शुरू होगा नगराम इलाके के समेसी गांव स्थित श्री राकस वीर बाबा मंदिर परिसर में शुक्रवार से ग्राम प्रधान अशोक रावत की अगुवाई में मेले का शुभारंभ होगा समेसी ग्राम प्रधान अशोक रावत ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली के आठवें दिन से 25, 26, 27 मार्च को मेले का आयोजन होगा जिसमें मेले के पहले दिन शुक्रवार को दंगल का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र से दूर-दूर के लोग कुश्ती लड़ने के लिए आते हैं और अपना दम आजमाते हैं दंगल में जीत हासिल करने वाले पहलवानों को सम्मान में उपहार भेंट किया जाता है वहीं शनिवार व रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
