पुलिस ने घर से क्षत-विक्षत शव बरामद कर हत्यारोपित पति को हिरासत में लिया
हत्या का कारण संपत्ति विवाद सामने आ रहा है
बुलंदशहर, । शिकारपुर क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घर से क्षत-विक्षत शव बरामद कर हत्यारोपित पति को हिरासत में लिया।कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी अनिल कुमार की 35 वर्षीय पत्नी रजनी सोमवार को रसोई में खाना बना रही थीं। इसी बीच उनकी हत्या कर दी गई। शोर शराबा सुनकर मृतका के बच्चों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया। विवाहिता का पति अनिल कुमार भी इसी कमरे के अंदर था, जिसे हिरासत में लिया। घटना में प्रयुक्त बलकटी बरामद कर शव पोस्टमार्टम को भेजा।कोतवाली प्रभारी ऋषिपाल शर्मा के मुताबिक, हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। मृतका के पुत्र प्रतीक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता एवं अन्य स्वजन जमीन बेचना चाहते थे लेकिन उनकी मां इसका विरोध करती थी। इसी बात पर रोजाना घर में झगड़ा होता था। अनिल ट्रक चालक है और फिलहाल गांव आया हुआ था। रजनी के मायके वालों ने अनिल पर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आशंका जताई थी कि अनिल एवं उसके परिवार वाले रजनी की हत्या कर सकते हैं।घटना की सूचना पर मृतका रजनी के स्वजन कुतुबपुर पहुंचे। उन्होंने मृतका के देवर बबली के घर में घुसकर उसके बच्चों की लाठी-डंडों से पिटाई की। घर में रखा सामान तोड़ डाला। पुलिस के साथ मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी के सामने ही घंटों हंगामा हुआ। गांव वालों ने खरी-खोटी सुनाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाए।
