Breaking News

पॉश क्षेत्र में संचालित लॉन पर  कब्जा करने की नियत से पहुंचे असलहाधारी बदमाश, करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

 

 

 

पीड़ित ने स्थानीय मानक नगर थाना पहुंचकर पुलिस से की लिखित शिकायत,

 

 

पीड़ित से तहरीर ले पुलिस जांच में जुटी,

 

 

लखनऊ,

 

 

मानक नगर कोतवाली के पॉश इलाके में संचालित एक निजी लान को कब्जा करने की नियत से रविवार शाम लग्जरी गाड़ियों से असलहाधारी बदमाशों के पहुँचने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया | बदमाश दीवाल के रास्ते लॉन में घुसने का प्रयास करने लगे जिसकी करतूत लॉन में लगे

 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीँ बदमाशों ने सीसी टीवी कैमरा भी तोड़ने का प्रयास किया| वहीं पीड़ित ने अपनी जान का खतरा होने की आंशका जताते हुए  स्थानीय मानक नगर थाना पहुंचकर पुलिस से की लिखित शिकायत की है।  पीड़ित से तहरीर ले पुलिस जांच में जुटी है।

 

 

मानक नगर इलाके के पौश कालोनी समर बिहार में लगभग एक बीघे क्षेत्रफल में जेसी लान संचालित है। जिसमें शादी समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसका संचालन सरोजनीनगर निवासी अमित श्रीवास्तव अपने पार्टनर विनायक श्रीवास्तव के साथ करते हैं। पीड़ित अमित केे मुताबिक रविवार शाम वह लान कर्मियों संग लान में ही मौजूद थे। अपराह्न लगभग सवा तीन बजे करीब चार लग्जरी गाड़ियों से असलहाधारी दबंग दीवार के रास्ते लान को कब्जा करने की नियत से घुसने का प्रयास करने लगे। जिसकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में देख पीड़ित ने कन्ट्रोल नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की गाड़ी को देख मौके से सारे बदमाश गाड़ियों में सवार होकर फरार हो गए। वहीं बदमाशों के संग आए अपने आपको संजय तिवारी व हितेश अरोड़ा पुलिस के सामने ही लान संचालक से अभद्रता करते हुए मौका पाकर फरार हो गए। दबंगों की सारी करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वहीं पीड़ित लान संचालक अमित श्रीवास्तव ने देर शाम स्थानीय मानक नगर थाने में पहुंचकर दो नामजद व चालीस पचास अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

 

मानक नगर थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़ित की शिकायत पर जांच किया जा रहा है। लान को लेकर वर्ष 2012 से मामला न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी रजिस्ट्री डी पी सिंह के नाम पर है। रजिस्ट्रीकर्ता व लान संचालक के बीच में पैसे को लेकर विवाद चल रहा है।

About Author@kd

Check Also

मजदूर की पिटाई के बाद बेल्ट से गला कसकर हत्या,शव को समाधि पर फेक फरार हुये आरोपी

  (नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव से लापता मजदूर की पिटाई के बाद गला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!