लखनऊ । सुभाष मार्ग स्थित हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्स इण्टर कालेज में होलीमिलन कार्यक्रम के तहत काव्य सम्मेलन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ कवियित्री डॉक्टर सुमन दुबे ने सरस्वती वंदना से किया। बाराबंकी निवासी वरिष्ठ कवियित्री किरन भारद्वाज ने होली पर आधारित गीत सवारिया रे जो तुम रूठ गये फीकी हुई हमरी होलिया… प्रस्तुत किया। प्रबंधक लक्ष्मी रस्तोगी ने बताया कि काव्य सम्मेलन में हास्य कवि डा. दिनेश चंद्र अवस्थी, महामंत्री उ. प्र. राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान. अरविंद झा, लखनऊ , हास्य कवि संदीप अनुरागी, बाराबंकी, गीतकार संजय सांवरा, बाराबंकी, सोनी मिश्रा, हरदोई साधना चौधरी कंवल, सिद्धार्थ नगर, ने अपने कविताएं प्रस्तुत किया।
