Breaking News

नौकरी के नाम पर लिये 24लाख रूपये

 

 

 

फतेहपुर,। नौकरी दिलाने के नाम पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) कार्यालय के बाबू ने बेरोजगार से 24 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए। इसके बाद तीन साल तक नौकरी लगवाने का झांसा देता रहा। पीडि़त ने रुपये मांगे तो बाबू ने ऐसे बैंक खाते का चेक थमा दिया, जिसमें रुपये ही नहीं थे। एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।जौनपुर जिले के मछली शहर तहसील के गांव सुजानगंज निवासी अमित गिरि ने बताया कि उसका संपर्क जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय फतेहपुर के बाबू सत्यप्रकाश वर्मा से हुआ। उसने अपने कार्यालय में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अप्रैल 2017 से जुलाई 2018 तक 24 लाख 10 हजार रुपये ले लिए। दो-तीन वर्षों तक जब नौकरी नहीं लगी तो बाबू से अपने रुपये मांगे। तब उसने चेक थमा दिया। चेक लगाने पर पता चला कि संबंधित खाते में रुपये ही नहीं हैं। इसके बाद आरोपित से विरोध जताया तो उसने जान से मारने की धमकी दी।अमित ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। सदर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर आरोपित बाबू के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीडि़त के बयान लेकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!