बदायूं – बदायूं में उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में देसी शराब पीने से 52 वर्षीय पिंटू सिंह और 30 वर्षीय अखिलेश की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिवार वालों ने हंगामा कर दिया और चौराहे पर जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। परिवार वालों ने मामले में तहरीर दे दी है, वहीं पुलिस ने दुकान सील करा दी है।कछला के वार्ड नंबर सात निवासी अखिलेश (30) पुत्र श्यामलाल और वार्ड नंबर आठ निवासी पिंटू सिंह (52) पुत्र अमर सिंह ने शुक्रवार को चौराहे पर स्थित देसी शराब की दुकान से अलग-अलग शराब खरीदकर पी थी। उनके परिवार वालों के मुताबिक शराब पीने के बाद दोनों लोग अपने-अपने घर पर मौजूद थे। सुबह करीब 11 बजे अखिलेश की मौत हो गई। परिवार वाले उसकी मौत साधारण मान रहे थे लेकिन शाम को पिंटू सिंह की भी मौत हो गई। जब इसके बारे में अखिलेश के परिवार वालों को पता चला कि दोनों ने देसी दुकान से खरीदकर शराब पी थी। इससे शराब पीने से मौत की आशंका और प्रबल हो गई।इसके बाद दोनों के परिवार वाले एकत्र होकर देसी शराब की दुकान पर पहुंचे। उनकी दुकान के सेल्समैन से नोकझोंक हो गई। बाद में उन्होंने कछला चौराहे पर एकत्र होकर हंगामा किया और जाम लगाने की कोशिश की। सूचना पर कछला चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार और उझानी इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद एसडीएम एसपी वर्मा, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और सीओ शाक्ति सिंह भी पहुंच गए। बमुश्किल परिवार वालों को समझाया गया। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। पिंटू सिंह के भाई दीपक ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है तो वहीं पुलिस ने शराब की दुकान को सील करा दिया है। शराब का सैंपल ले लिया गया है। कछला चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।मामले को लेकर एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान का कहना है कि कछला में दो लोगों की मौत हुई है। उनके परिवार वाले बता रहे हैं कि उन्होंने शराब पी थी। इससे ही उनकी मौत हुई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।