कानपुर, । गोविंद नगर में मिठाई की दुकान से 40 किलो वजन की तिजोरी उठाकर ले जाने वाला युवक आखिर पुलिस के जाल में फंस गया। पकड़े जाने के बाद उसने अबतक की वारदातों की फेहरिस्त बताई तो पुलिस भी सन्न रह गई। मिठाई की दुकान से चोरी करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखने वालों की हंसी छूट गई थी लेकिन जब चुराने वाला पकड़ गया है तो हकीकत सामने आ गई है। वह मामूली नहीं बल्कि बहुत शातिर है और अबतक 150 से ज्यादा चोरी की वारदातों को बड़ी सफाई से अंजाम दे चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और कई घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद भी है।गोविंदनगर डी ब्लाक निवासी मालिक मिश्रा के घर के भूतल पर मिठाई की दुकान है। जबकि उनका परिवार पहली मंजिल पर रहता है। उनके बेटे विशाल ने बताया था कि चार मार्च की रात शटर के ताले तोड़कर घुसे एक चोर ने लाक न खोल पाने पर करीब 40 किलो वजन की तिजोरी ही चोरी करके ले गया था। उसने करीब पांच लाख रुपये और जरूरी कागजात थे। पिता मालिक मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि सीसी कैमरे में चोर की फुटेज मिली थी। उसी रोड पर लगे अन्य सीसी कैमरे खंगाले गए तो दिखा कि चोर कार लेकर आया था और उसने कार कुछ दूरी पर खड़ी की थी। इसके बाद वह रुपयों से भरी तिजोरी कर दुकान से बाहर निकला और काफी देर तक बाहर दुकान के पास ही तिजोरी रखकर मौका तलाशता रहा। इस दौरन राहगीरों को आवागमन कम होने पर वह कार लेकर वापस दुकान के आगे आया और तिजोरी उसमें रखकर निकल गया।थाना प्रभारी ने बताया कि चोर की कार का नंबर मिला तो उस नंबर से वाहन स्वामी का नाम नौबस्ता के मछरिया राजीव नगर निवासी मोहम्मद विक्की का निकला, पुलिस उसके घर पहुंची तो वह नहीं मिला लेकिन उसका मोबाइल नंबर मिल गया। मोबाइल फोन नंबर से सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया और हरदोई से दबोच लिया है। वह अपनी ससुराल में छिपा था, उसने मिठाई की दुकान में चोरी करने समेत 150 से ज्यादा चोरी वारदातें कबूल की हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
