Breaking News

दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज मारपीट

 

उन्नाव,। सदर कोतवाली अंतर्गत आवास विकास कालोनी से छोटा चौराहा तक दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार देररात जमकर हंगामा होता रहा। दोनों पक्ष गालीगलौज और मारपीट के बाद कोतवाली परिसर में भी देर रात ढाई बजे तक हंगामा कर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दोनों पक्ष की तहरीर पर 12 नामित व 10 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।आवास विकास कालोनी में कार व बाइक सवारों में पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुई कहासुनी रोड से होती हुई सदर कोतवाली के बाहर तक पहुंच गई। कहासुनी और मारपीट के बाद एक पक्ष कोतवाली पहुंचा। पीछे से एक भाजपा नेता साथियों के एक क्षतिग्रस्त कार लेकर वहां पहुंच गए। पुलिस कर्मी मामला समझ पाते तब तक दोनों पक्षों में कोतवाली परिसर में ही गालीगलौज व हाथापाई होने लगी। यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी सिर्फ बीचबचाव ही करते दिखे। भीड़ बढ़ी तो कोतवाली का गेट बंद कर दिया गया। देररात करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुआ हंगामा ढाई बजे तक चला। मामला शांत न होता देख पुलिस ने लाठियां पटककर लोगों को भगाया तब मामला शांत हो सका।इसमें एक पक्ष से विनय सिंह ने कहा कि पूरे घटनाक्रम में वह मौके पर मौजूद नहीं था। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कराए जा सकते हैं। कहा कि वह मामले की जानकारी होने पर कोतवाली में घटना की जानकारी करने गया था तभी विपक्षियों ने उस पर हमला कर दिया। कोतवाल ओपी राय ने बताया कि हंगामा कर रहे ज्यादातर लोग नशे में थे। उनमें से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्ष की तहरीर पर 12 नामित व 10 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।शहर के मुहल्ला केवटा तालाब निवासी मोहिनी सिंह ने तहरीर में बताया कि उसके पति शिवम सिंह पर देररात विनय सिंह, युवराज सिंह, अंशू सिंह, दिनेश पासी, प्रसव बाजपेई व लकी सिंह ने चाकू से हमलाकर जान से मारने का प्रयास किया। दूसरे पक्ष से सिकंदरपुर सरोसी निवासी करन भारती ने तहरीर में बताया कि शिवम सिंह उर्फ छोटू सनकी, लक्ष्य रावत, अभिषेक यादव, सूरज, संजय राजपूत, अभय सिंह व 10 अन्य ने जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने मोहिनी की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध बलवा, जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज करने और विनय की ओर से करन भारती की तहरीर पर बलवा, हत्या के प्रयास व गाली-गलौज समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

About Author@kd

Check Also

गर्भग्रह में अपने आसन पर विराजे राम लला , देश में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा लाइव देखने का वैश्विक रिकॉर्ड बन सकता है

  पांच शताब्दियों से इंतजार वाले दिनपर सरकारी गैर सरकारी, औद्योगिक, व्यापारिक संगठनों को पूर्ण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!