Breaking News

त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

मोहनलालगंज लखनऊ

 

होली और शब ए बारात को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं जाने पर हुई चर्चा होली और शबे बारात के त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने के लिए आज मोहनलालगंज कोतवाली में क्षेत्र के लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए पुलिस के अफसर एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा वह कस्बा इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव की मौजूदगी में हुई बैठक और क्षेत्रीय लोग एक साथ बैठे और विचार विमर्श किया गया मोहनलालगंज कोतवाली में स्थानीय लोगों के साथ आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग में के अलावा मोहनलालगंज क्षेत्र में निवास करने वाले तमाम व्यापारियों पार्षदों समाज सेवियों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने शिरकत की होली और शबे बरात को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए आयोजित की गई पीस कमेटी की मीटिंग में आए लोगों को बताया गया कि होली का पर्व खुशियों का और एकता भाईचारे का पर्व है और इस पर्व को आपसी मेलजोल और सौहार्द के साथ मना कर आप लोग खुशियां आपस में बाटे और भाईचारे को बढ़ावा दें आपको बता दें कि 18 मार्च को होली का रंग खेला जाएगा और 18 मार्च की रात ही मुस्लिम समुदाय के लोग शबे बारात का त्यौहार मनाएंगे होली और शबे बरात का त्यौहार एक ही दिन में पहली बार देखने को नहीं मिल रहा है इससे पहले भी एक ही दिन हिंदू भाइयों ने होली मनाई थी और एक ही दिन मुस्लिम भाइयों ने शब ए बारात मनाई थी लेकिन हमेशा ही गंगा जमुनी तहजीब के लिए मशहूर लखनऊ में त्योहारों को मिलजुल कर बनाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी होली और शबे बरात शांतिपूर्ण माहौल में पूर्व की तरह संपन्न हो जाएंगे। हालांकि लखनऊ में लिए ये रिवायत बन गई है कि किसी भी त्योहार से पहले पुलिस क्षेत्रीय लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन कर हालात का न सिर्फ जायजा लेती है बल्कि लोगो से विचार विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाया जाता है। होली और शबे बारात के मौके पर वैसे तो गांव में लोग हमेशा ही शांति का पैगाम देकर त्योहारों को खुशियों के साथ मनाते हैं लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस का चाक -चौबंद इंतजाम किया जाता है इस बार भी होली और शबे बरात के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे शबे बारात की रात मुस्लिम कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज के लोग अपने अपने पूर्वजों की कब्रो पर जाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगते हैं शबे बरात की रात खासकर मोहनलालगंज में कब्रिस्तानों में बड़ी भीड़ एकत्र होती है लखनऊ में शबे बारात की रात सबसे ज्यादा भीड़ मोहनलालगंज स्थित कब्रिस्तान में पहुंचती है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!