Breaking News

सोशल मीडिया तब तक दोस्त है जब तक वह हम पर हावी नहीं

 

मथुराप्रसाद, सेठ बद्रीप्रसाद और अशोक शुक्ला कॉलिज में लगा एनएसएस का विशेष शिविर

 

रोहितसोनी जिला संवाददता उरई

 

कोंच(जालौन)। नगर के कई महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविरों का आयोजन उनके चयनित ग्रामों में चल रहा है जिनमें सेवा के सूत्रों के साथ साथ अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी तमाम ज्ञानवर्धक जानकारियां स्वयंसेवकों को दी जा रही हैं ताकि वे अपने उद्देश्यों को निर्धारित कर सफलता पूर्वक उन्हें प्राप्त कर सकें।

मथुराप्रसाद महाविद्यालय का विशेष शिविर ग्राम पड़री के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। दूसरे दिन साफ सफाई के बाद सोशल मीडिया के नफा नुकसान को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं ने भाषण, गीत, नाटक, पोस्टर आदि के माध्यम से अपनी बात कही जिसका लब्बोलुआब यही रहा कि सोशल मीडिया ज्ञान का अपार भंडार तो है लेकिन इसमें कचरा भी बहुत है, यह तब तक दोस्त है जब तक वह हम पर हावी नहीं है। छात्राओं ने इस थीम से जुड़ा एक प्रभावशाली नाटक भी प्रस्तुत किया। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्द्धन संस्थान के प्रबंधक पीडी रिछारिया ने की जबकि मुख्य अतिथि शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े समाजसेवी चंद्रप्रकाश पाठक रहे। डॉ. सुधीर कुमार अवस्थी, डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी, डॉ. भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. मधुरलता द्विवेदी, डॉ. अल्पना सिंह आदि ने भी संबोधित किया। संचालन छात्र हिमांशु निरंजन ने किया। सुनील बाबूजी, राजेश अग्रवाल, नेहा पटेल, नीतू, सुप्रिया, अंकित, अनामिका, अनुप्रिया, आशुतोष, कपिल, अंजली, दीक्षा, वैष्णवी, भूपेंद्र, सुजय पटेल, सेजल पटेल, अंजली सेंगर, जयकृष्ण आदि मौजूद रहे। बाद में गांव में जागरूकता रैली निकाली गई।

इधर, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन ग्राम सिकरी में घरेलू हिंसा विषय पर विशेष चर्चा की गई। बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए घरेलू हिंसा अपने आप में एक बाधा है जिसे मिटाना ही होगा। यह बात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कही। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की और इस विशेष शिविर में अलग-अलग दिनों के अलग-अलग विषय पर जो चर्चा की जाती है उसे संकल्प के माध्यम से दोहराया। कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ. मनीषा वर्मा, डॉ. नौशाद अहमद ने स्वयंसेवकों को जागरूक किया। डॉ. मृदुल दांतरे. अखिलेश प्रताप सिंह, निधि मिश्रा, साल्वी राठौर, अंजना द्विवेदी, ज्योति तिवारी, आकर्ष निगम, आलोक शर्मा, महेंद्र परिहार, धनेंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र त्रिपाठी, शाहरुख आदि उपस्थित रहे।सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय द्वारा चयनित ग्राम जुझारपुरा में 5वें दिन महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर व स्वाबलंबन बनने से ही समाज व राष्ट्र की हर क्षेत्र में उन्नति सम्भव है। महिला व पुरुष ग्रामीणों को महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं ने गांव में रैली निकाली। इस दौरान कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरताज खान, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, डॉ. मृदुल दांतरे, पवन यादव,राधेश्याम, राघवेंद्र, मनोज कुमार, दिनेश बाबू, कदीम सिद्दीकी, राजकुमार गुप्ता सहित स्वयंसेवक अमन, अभय, अरुण, अविरल, मुकुल, सत्यम, भावना, नेहा, विनय, सोनल, कोमल, आदि उपस्थित रहीं।

फोटो परिचय—

छात्र-छात्राओं को संबोधित करते प्रवक्ता।

About Author@kd

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!