कानपुर देहात,। कोतवाली के डींघ गांव के पास गुरुवार देररात रात झांसी हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से दूसरा ट्रक घुस गया। इससे दूसरे ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि क्लीनर घायल हो गया।कोतवाली के डींघ गांव के पास गुरुवार देररात एक ट्रक बीच रास्ते में खराब हो जाने के कारण हाईवे के किनारे खड़ा हुआ था। देररात उरई से मौरंग लादकर कानपुर की और जा रहा एक ट्रक पीछे से उसमें जा घुसा। इससे ट्रक चालक अयोध्या जनपद के पुराकलंदर थानांतर्गत माधोपुर गांव का 39 वर्षीय जयप्रकाश वर्मा व क्लीनर इसी गांव का रामनरेश यादव घायल हो गए। ट्रक की केबिन क्षतिग्रस्त होने से दोनों उसमें फंस गए। देवीपुर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने अन्य लोगों की मदद से केबिन में फंसे चालक व क्लीनर को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल ले जाते समय जय प्रकाश वर्मा की मौत हो गई। जिला अस्पताल की इमरजेंसी चिकित्सक ने जय प्रकाश वर्मा को मृत घोषित कर दिया। भोगनीपुर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के ट्रांसपोर्ट कंपनी के दूसरे चालक सुल्तानपुर जनपद के सरैयां हरदौ गांव निवासी राहुल चौहान ने दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
