माल , मलिहाबाद ।उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र के पर्यवेक्षण में तथा थाना अध्यक्ष रविंद्र माल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान में तीन अलग-अलग जगहों पर नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार आपको बताते चलें कि 1 प्रभु पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम सिसवारा थाना माल जनपद लखनऊ उम्र करीब 58 वर्ष इनके पास से 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद की गई इसी कड़ी में सुमन रावत पुत्री श्याम लाल रावत उम्र 24 वर्ष श्यामलाल पुत्र स्वर्गीय भूधर उम्र 55 वर्ष राम सहारे रावत पुत्र श्यामलाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भभूति खेड़ा थाना माल जनपद लखनऊ इनके पास से 70 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद की गई और 200 लीटर लहन नष्ट किया गया 3. कमला पत्नी स्वर्गीय कलऊ निवासी देवरी गजा थाना माल जनपद लखनऊ उम्र करीब 50 वर्ष इनके पास से 10 लीटर अवैध नाजायज कच्ची शराब बरामद की गई
