रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई। सोमवार को सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान 40 की शुरूआत जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन एवं एन० डी० शर्मा द्वारा अर्बन क्षेत्र उरई के अन्तर्गत रामनगर में आयोजित सत्र पर फीता काटकर सत्र का उद्घाटन किया गया सत्र स्थल पर डॉ वीरेंद्र सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण डा० संजीव कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीवी कौशिक एसएमओ डब्लूएचओ डा० अभिलाष पटेल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उमरारोरा श्री आरपी विश्वकर्मा अपर शोधाधिकारी श्री अरविन्द सिंह एच०ई०ओ० श्री संजीव को-ऑडीनेटर श्री अजय महतेले यू०एन०डी०पी० आदि लोग उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदया प्रियंका निरंजन द्वारा आर्दश पुत्र श्री आकाश व अनवी पुत्री श्री रवि निवासी रामनगर को पोलियो की ड्राप अपने हाथो से पिलाई गई। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 07/03/2022 से 14/03/2022 तक 0 से 2 वर्ष के बच्चे तथा गर्भवती महिलाएं जो नियमित टीकाकरण के दौरान 11 जानलेवा बीमारियों (टीवी, हेपेटाइटिस, हीमोफिलस इन्जुएंजा टाईप बी, रोटावायरस, खांसी, पोलियो, पीलिया, खरारा, डिप्थीरिया, टिटनिस) का टीका लगने से छूट गया हो उनको दिनांक-24/02/2022 से 26/02/2022 तक अभियान चलाकर चिन्हित किया गया था तथा चिन्हीकरण के उपरान्त आई०एम०आई० के दौरान शत प्रतिशत टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदया प्रियंका निरंजन द्वारा समस्त जनपद जालौन की जनता से अपील की गई कि ये टीके जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये लगाये जाते हैं इसलिए किसी भ्रांति या अफवाह में न पढ़े बच्चों को स्वस्थ्य रखने तथा जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये ये टीके के लिए स्वयं माता पिता आगे आकर लगवाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा अपील की गई कि टीके लगवाने के उपरान्त अपना टीकाकरण कार्ड अवश्य ले लें तथा सुरक्षित रखे एवं अगले टीकों की तिथि याद रखें एवं समय से अभिभावक अपने बच्चों को नियमित सत्रों पर जाकर बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों के विरुद्ध प्रति सत्र पर टीके अवश्य लगवाएं जिससे असमय काल विचलित न हों तथा स्वस्थ्य रहें।