(मोहनलालगंज एसडीएम न्यायालय से साढे चार साल पहले हुआ जमीन की मेड़बंदी का आदेश,फिर भी विधवा महिला की जमीन की नही हो सकी मेड़बंदी)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट सिद्वार्थ ने करते हुये उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी राधारमण समेत सभी विभागो की अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट सिद्वार्थ को शिकायती पत्र देते हुये विधवा महिला संजू देवी निवासी शेरपुर लवल ने शिकायत करते बताया उनकी पैतृक कृषि योग्य भूमि पर गांव में रहने वाले राजकुमार सिंह अपने बेटो रामू,मोहित,रोहित,शोहित के साथ जबरन कब्जा कर रहे है,जिसकी निगोहां पुलिस से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।सिटी मजिस्ट्रेट ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत रामरती निवासी छबीलेखेड़ा मजरा दयालपुर ने करते हुये बताया अपनी कृषि योग्य भूमि की मेड़बंदी कराये जाने के लिये उपजिलाधिकारी न्यायालय में वाद डाला था 31फरवरी2020 को मेंडबंदी कराये जाने का आदेश भी हो गया था लेकिन आदेश के साढे चार साल बीत जाने के बाद भी उनकी जमीन की पैमाईश कराकर राजस्वकर्मियो ने मेड़बंदी नही करायी।पूर्व में तहसील अफसरो से लेकर समाधान दिवसो में दर्जनो शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।सिटी मजिस्ट्रेट ने एसडीएम को राजस्व टीम मौके पर भेजकर मेड़बंदी कराये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत रामदासपुर ग्राम पंचायत के प्रधान राजकुमार पांडे ने करते हुये बताया उनकी पंचायत में स्थित बंजर व पशुचर दर्ज सरकारी जमीनो पर भुमाफियो ने हल्का लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा कर प्लाटिंग कर दी है।पूर्व में शिकायतो के बाद भी सरकारी जमीनो को अवैध कब्जे से मुक्त नही कराया जा सका है।सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रधान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार को फटकार लगाते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।