Breaking News

एक लाख के इनामी बदमाश आदित्य की पत्नी गिरफ्तार

 

 

 

बिजनौर, । पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ एक लाख का इनामी आदित्य राणा की पत्नी को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान मायके में रह रही शातिर के पत्नी के संदूक से 1950 ग्राम चरस मिली। शहर कोतवाली पुलिस ने घंटों महिला से पूछताछ की है। पेशी के दौरान वह आदित्य से जजी परिसर में मिली थी। उस वक्त आदित्य ने कुछ पैसे पत्नी से मांगे थे। स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राना नंगला निवासी आदित्य राणा 23 अगस्त को बिजनौर से पेशी पर लौटते समय शाहजहांपुर से पुलिस अभिरक्षा में फरार हो गया था। एडीजी ने उस उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख इनाम की घोषणा की है। उसके बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। एसपी ने छह टीमें उसकी तलाश में लगाई है। पुलिस शातिर के परिजनों से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जजी परिसर की सीसीटीवी खंगालने पर एक महिला की फुटेज सामने आई थी। जांच में महिला आदित्य की पत्नी गुड्डी निकली थी। वह आदित्य के जेल जाने के बाद से ही शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव हमीदपुर में मायके में रह रही थी। सोमवार सुबह शहर कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने उसके मायके में दबिश दी। छानबीन के दौरान संदूक से 1950 ग्राम चरस मिली। इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार वह चरस को बेचकर खर्च चलाती थी। पुलिस की ओर से गुड्डी पत्नी आदित्य के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एएसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि महिला के पास चरस मिली है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पेशी के दौरान गुड्डी पेशी पर आदित्य से मिली थी। इस दौरान आदित्य ने उससे पैसे मांगे थे। उसने पैसे नहीं होने की बात कही थी। शातिर की पत्नी की गिरफ्तारी शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने घंटों पूछताछ की। आदित्य के बारे में जानकारी जुटाई। उसके रुकने के ठिकानों के बारे में पूछा। पूछताछ में पुलिस को कुछ नहीं मिल सका है। उधर, पुलिस टीम आदित्य की तलाश में लगी है। उसके दुश्मन माने जाने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। सुरक्षा भी दी गई है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!