मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल सेवकों ने रविवार को साइकिल तिरंगा यात्रा निकाली,गांव की गलियों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता व वंदे मातरम् के जय घोष के साइकिल से बाल स्वयं सेवक निकलें तो ग्रामीणो ने स्वागत किया।सघं के स्वयं सेवक आरूष प्रताप सिहं,कृष्णा बाजपेयी के नेतृत्व में बाल स्वयं सेवको ने तिरंगा यात्रा निकाली।समाजसेवी मनीष तिवारी ने बाल स्वयं सेवको पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।