प्रयागराज, । प्रयागराज शहर में सीएमपी डिग्री कालेज (चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय) के बाहर वाहन स्टैंड चलाने वाले संतोष सिंह पर शनिवार की दोपहर जानलेवा हमला हुआ। उनको लक्ष्य करते हुए बमबाजी और फायरिंग की गई। हालांकि इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। बमबाजी और फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर जब जार्जटाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग निकले थे। पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ ही हमलावरों के बारे में पता लगा रही है।सीएमपी डिग्री कालेज के बाहर संतोष सिंह का वाहन स्टैंड है। शुक्रवार को दिन में एक छात्र से बाइक खड़ी करने को लेकर उनका विवाद हो गया था। उस समय तो छात्रों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। हालांकि उसके बाद छात्र ने उन्हें देख लेने की धमकी दी और वहां से चला गया था।शनिवार की अपराह्न अपराहन करीब तीन बजे वही छात्र जिससे संतोष सिंह का विवाद हुआ था, डेढ़ दर्जन से अधिक साथियों के साथ वाहन स्टैंड पर पहुंचा। उस समय संतोष सिंह वहां मौजूद थे। छात्र और उसके साथियों ने स्टैंड पर ही बमबाजी शुरू कर दी। फायरिंग भी की गई। अचानक हमले से स्टैंड संचालक संतोष सिंह ने कालेज के भीतर भाग कर अपनी जान बचाई। बमबाजी और फायरिंग के कारण सड़क पर आवागमन कर रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।वारदात की सूचना पर जार्जटाउन के थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंचे। हालांकि तब तक छात्र और उसके साथी वहां से फरार हो चुके थे। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। स्टैंड संचालक द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
