मृतकों के पास से पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट,
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
आलमबाग,
आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले एक रेलवे कर्मी ने व आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने शनिवार को घर में लगे पंखे के हुक सहारे रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों के परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस को मृतकों के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतक के आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र स्थित मवैया में रहने वाले रेलवेकर्मी अजय कुमार मिश्रा 43 पुत्र उमा कांत मिश्रा ने अपने घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पंखे के हुक में रस्सी से झूलता देख मृतक के परिजनों ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों की मानें तो बीती रात मृतक का उसकी पत्नी से कहासुनी हुई थी जीसके बाद मृतक अपने कमरे में सोने चला गया था। वहीं शनिवार सुबह उसका शव फंदे से झुलता मिला ।वहीं आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 570/68 कासिमपुर पकरी में रहने वाले 30 वर्षीय युवक मुकेश रावत पुत्र राम चंद्र रावत ने अपने घर में लगे पंखे के हुक में मफलर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतक को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस को मृतक के कमरे के अंदर देसी शराब की खाली बोतले मिली है और मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।मृतक के आत्महत्या का कारण परिवारजन स्पष्ट नहीं कर सके हैं।
