रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
जालौन-उरई से ग्वालियर जाते समय धर्मेंद्र ट्रेवल्स की बस संख्या मप्र 30 पी 1611 रेंढर थाना के अंतर्गत कमसेरा और रूरा के बीच पलट गई,जिसमें सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकला जा रहा है। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं,बस के एक तरफ पलट जाने से हल्की चोटें हैं।
घटना सुबह के समय की है,जब बस उरई से ग्वालियर यात्रियों को ले जा रही थी। बस में तकरीबन आधा सैकड़ा से ज़्यादा सवारियां मौजूद थी। जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस में किसी सवारी के पास खरगोश था। जो पिजंडे में ड्राइवर के पास रखा हुआ था। ड्राइवर ने कमसेरा के आगे उसे कुछ खिलाना चाहा, तभी बस का संतुलन बिगड़ गया और बस असंतुलित हो गई। काफी प्रयास के बाद भी ड्राइवर बस को बचा नहीं सका और वह पलट गई। जिसमें कई सवारियां मामूली तौर पर घायल हो गई। लेकिन किसी को अस्पताल नहीं ले जाया गया। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर बस से सवारियों को निकालना शुरू कर दिया। वहीं ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश और घायलों से जानकारी करने में जुटी हुई है।