वाराणसी : धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद आरोपित की जमानत देने अदालत पहुंचे फर्जी जमानतदार और कथित अधिवक्ता को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल भेज दे दिया। पकड़े गए आरोपितों पर कई अन्य लोगों से पैसा लेकर जमानद देने का आरोप है। कैंट पुलिस आरोपितों को जेल भेजने के साथ इस मामले की जांच कर रही है जिससे इनके खिलाफ अन्य मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके।आरोपित की ओर से दो लोगों को शिवपुर थाना क्षेत्र के पंचकोसी रोड निवासी सुरेंद्र गुप्ता व चोलापुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी लव कुमार उर्फ लाल जी का जमानत बंधपंत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारतेंद्र सिंह की अदालत में बुधवार को प्रस्तुत किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जमानतदारों से पूछताछ कर रहे थे। शंका होने पर जब गहनता से पूछताछ की तो दोनों की सच्चाई सामने आ गई। मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों फर्जी जमानतदारों को पेश कराने वाले कथित अधिवक्ता ओमप्रकाश से भी पूछताछ की तो उसकी भी कलई खुल गई। रामनगर निवासी ओमप्रकाश बाद में खुद को मुंशी बताने लगा। मजिस्ट्रेट ने तीनों के खिलाफ परिवाद दर्ज करने का आदेश देते हुए उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया।