मृतक के पास से पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कक्षा 12 के छात्र ने मंगलवार देर रात अपने घर में लगे पंखे के हुक में नायलान की रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। बुधवार सुबह मृतक के परिजनों ने छात्र को फांसी के फंदे पर लटका देख पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर एच मकान संख्या एस एस 222 में अपने परिवार संग रहने वाले 17 वर्षीय युवक शिव प्रताप पुत्र वीरेंद्र प्रताप ने मंगलवार देर रात अपने घर में लगे पंखे के हुक में नायलान की रस्सी के सहारे फांसी लगा अपनी जान गंवा दी। बुधवार सुबह फांसी के फंदे पर मृतक के परिजनों ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक शिव प्रताप के परिवार में उसके मां बाप सहित एक भाई और है और उसके पिता एलडीए में नौकरी करते हैं।