मुजफ्फरनगर, । चरथावल क्षेत्र के बिरालसी गांव से 10 दिन पहले अगवा किए गए युवक की पुरानी रंजिश के चलते दोस्तों ने हत्या कर शव गड्ढे में दबा दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपितों ने पत्र भेजकर दो लाख की फिरौती भी मांगी थी।एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बिरालसी गांव निवासी जगपाल वर्मा गांव में आभूषण की दुकान करते हैं। 18 फरवरी को उनका 23 वर्षीय पुत्र आशुतोष घर से लापता हो गया था। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पिता ने 20 फरवरी को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके दो दिन बाद दुकान पर दो लाख रुपये की फिरौती का पत्र पड़ा मिला था, जिसमें लिखा था कि आपके लड़के का अपहरण हो चुका है। दो लाख रुपये चाहिए। रुपयों का प्रबंध होने पर अपने गेट पर हरी झंडी लगा देना। यदि पुलिस को सूचना दी तो आपका लड़का नहीं मिलेगा। दूसरी चिट्ठी का इंतजार करो। स्वजन ने पत्र पुलिस को दिखाया। पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की। दोस्त सुमित ने पूछताछ में अपहरण और हत्या का राजफाश किया। पुलिस ने सुमित की निशानदेही पर जंगल में गढ्ढे से आशुतोष का सड़ा-गला शव बरामद किया। एसपी सिटी ने बताया कि मंदिर में चोरी के मामले में आशुतोष के साथ एक वर्ष पूर्व सुमित जेल गया था। सुमित तभी से आशुतोष से रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते सुमित ने अपने साथी हिमांशु व रमेश के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
