Breaking News

चौथे चरण का मतदान कराने के लिए पुलिस मुस्तैद

 

 

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद अब पुलिस चौथे चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है। पुलिस ने तीन संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए हैं। हुसैनगंज, बिंदकी व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पुलिस की सीधी निगाह होगी। साथ ही 3393 संवेदनशील मतदान स्थलों पर भी कड़ा पहरा होगा। खासकर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर चल रही गतिविधियों की निगरानी मंगलवार से ही बढ़ा दी है। बुधवार सुबह से ही हर संदेश व वायरल वीडियो पर नजर रखे जाने के साथ ही किसी भी भ्रामक संदेश का तत्काल खंडन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्रों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।चौथे चरण में जिन जिलों में मतदान होना है, वहां अब तक 1.52 लाख से अधिक लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं। 342 लाइसेंसी शस्त्र सीज किए गए हैं और 449 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। पांच लाख से अधिक लोगों को पाबंद भी कराया गया है। 344 नाकों पर फ्लाइंग स्क्वाड व स्टैटिक स्क्वाड लगातार चेकिंग कर रहे हैं। अब तक 6.65 करोड़ रुपये से अधिक रकम पकड़ी जा चुकी है। सोना-चांदी व अवैध शराब भी पकड़ी गई है।एडीजी का कहना है कि इन कार्रवाई के साथ-साथ शरारतीतत्वों पर भी लगातार नजर रखी गई है। प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की गतिविधियों को भी करीब से देखा जा रहा है। पूर्व में शाहजहांपुर, मैनपुरी व एटा में मतदान के बाद हुई घटनाओं को देखते हुए भी हर छोटे विवाद को भी पूरी गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलों की सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग कराई जा रही है।

About Author@kd

Check Also

2 से 24 सितंबर तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ गंगा चरण। गोशाईगंज लखनऊ।कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 2 से आरंभ होकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!