*मोहनलालगंज, लखनऊ।*
लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में सोमवार को लखनऊ सेन्ट्रल बार एसोसिएशन और मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के दर्जनो वकीलों ने कोतवाली मोहनलालगंज परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी एवं 5 लाख रूपये की रंगदारी माँगने वाले युवक अजीत कुमार पाण्डेय की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने कोतवाली मोहनलालगंज मे जमकर धरना प्रर्दशन किया ।
अधिवक्ता विनय कुमार मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ गाँव निवासी अजीत कुमार पाण्डेय ने उनके मित्र करन सिंह से विनय कुमार मिश्रा को जान से मारने की धमकी व 5 लाख की रंगदारी की माँग कर डाली जिसको करन सिंह ने अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर लिया ।
अधिवक्ता विनय कुमार मिश्रा ने पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए कहा की बीती 25 अगस्त को युवक अजीत कुमार पाण्डेय पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद मोहनलालगंज पुलिस की मिलीभगत के चलते युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ।
वहीं अधिवक्ताओं के कोतवाली मोहनलालगंज मे धरना प्रर्दशन की जानकारी होने पर कोतवाली मोहनलालगंज पहुँची अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह ने अधिवक्ताओं से 12 घण्टे के भीतर युवक की गिरफ्तारी करने का आदेश इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे को देकर अधिवक्ताओं से धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की ।