अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
सीतापुर उत्तर प्रदेश में हर विभाग में तैनात संविदा कर्मी जो भाजपा के योगी सरकार से इस बात को लेकर नाराज चल रहे थे की चुनावी समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गई थी इसके बावजूद भी मानदेय नहीं बढ़ाया गया झूठी घोषणा के कारण संविदा कर्मी जैसे शिक्षामित्र ग्राम रोजगार सेवक आंगनवाड़ी पीआरडी जवान इत्यादि संविदा कर्मी अपनी नाराजगी को भूल कर हिंदुत्व के नाम पर उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की योगी सरकार मनाने का निर्णय लिया है इन लोगों का मानना है कि शायद भविष्य में सरकार द्वारा उनका कुछ कल्याण कर दिया जाएगा और साथ ही में हिंदू होने के नाते अपनी नाराजगी को भुला कर उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर प्रदेश के संविदा कर्मी एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है उनका मानना है कि यदि अन्य सरकार आती है तो मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं पर अनाधिकृत तांडव किए जाएंगे प्रदेश की हिंदू बिरादरी की जनता परेशान होगी लूट बलात्कार अपराध गुंडाराज माफिया राज का बोलबाला दोबारा प्रारंभ हो जाएगा इसलिए ऐसी परिस्थिति में अपने निजी स्वार्थ को दरकिनार करते हुए प्रदेश के संविदा कर्मी भाजपा के योगी सरकार के साथ आ गए हैं दैनिक समाज जागरण समाचार पत्र सीतापुर के जिला संवाददाता अजय सिंह के द्वारा सीतापुर के साथ-साथ कानपुर उन्नाव हरदोई लखीमपुर बाराबंकी गोंडा फैजाबाद बहराइच प्रयागराज कुशीनगर इत्यादि जनपदों का भ्रमण करके इन जनपदों में तैनात संविदा कर्मियों से रूबरू होकर उनके मन के विचारों को टटोला जिसमें स्पष्ट रूप से अधिकांश संविदा कर्मी भाजपा पक्ष में मतदान करने को दिखे