Breaking News

मतदान प्रतिशत बढ़ाना स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य: एसडीएम

 

 

 

रायबरेली – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पूरे जनपद में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप प्रभाष कुमार के माध्यम से सभी विभागों द्वारा गांव-गांव घर-घर तक मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

विधानसभा सरेनी के ब्लॉक सभागार लालगंज में श्रम विभाग द्वारा सैकड़ों श्रमिकों के साथ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम सहायक श्रम आयुक्त संत पाल के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें पहुंचे उप जिलाधिकारी जीतलाल नोडल अधिकारी स्वीप विधानसभा सरेनी ने कहा कि हम सब मिलकर पूरा प्रयास करें की विधानसभा सरेनी का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है उन्होंने कहा कि मीना मंच द्वारा बनाई गई रंगोली और पोस्टर तथा सेल्फी प्वाइंट मतदाता जागरूकता को ताकत देने का काम कर रहे हैं उन्होंने पूरी टीम को सम्मानित भी किया।सहायक श्रम आयुक्त संत पाल ने कहा कि गांव का प्रत्येक श्रमिक मिशन के रूप में अपने आस-पड़ोस के लोगों को 23 व 27 फरवरी के दिन मतदान करने के लिए सजग एवं जागरूक बनाएगा तभी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। मतदाता जागरूकता गोष्ठी को जनपद की स्वीप आईकॉन प्रियंका, जिला प्रोबेशन अधिकारी जय प्रकाश वर्मा, बाल विकास परियोजना मुख्य सेविका सुशीला देवी, केडी पांडेय, अलका परवीन, हेमा पांडेय, अमिता साहू सहित अन्य लोगों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही गई।स्वीप कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन एस.एस पाण्डेय स्वीप सहयोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन आर एल0एम0 टीम, मीना मंच सुगम करता टीम मोनी बाजपेई,

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!