सौरभ झा
कोंच- बुंदेलखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन पर निकले बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष सिनेस्टार राजा बुंदेला में जहां 2024 तक बुंदेलखंड राज बन जाने की बात कही वही सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की
बीते काफी समय बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए कांग्रेस में रहकर संघर्ष करने वाले सिनेस्टार राजा बुन्देला अब भाजपा में है भाजपा ने उन्हें बुन्देखण्ड विकास का उपाध्यक्ष बनाया हुआ है भाजपा में रहकर भी वह बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई लड़ रहे है बुधवार को अपनी बुंदेलखंड यात्रा के दौरान वह कोंच पहुचे और उन्होंने पत्रकारों से बार्ता करते हुए कहा कि उनकी बुंदेलखंड राज की मांग अभी भी जारी है लोकसभा में बुंदेलखंड सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने मामला भी उठाया अच्छी बात यह है कि लोक सभा अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर बहस की अनुमति दे दी है अब वह दिन दूर नही जब बुंदेलखंड राज्य बन जाएगा हालांकि उन्होंने राजसभा में भाजपा का बहुमत न होने के बाद भी कह कर राज निर्माण में देरी होने की बात भी कही उन्होंने 2024 तक बुंदेलखंड राज्य बन जाने की भी भविष्य बाणी भी कर दी उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में बहुत बच्चे काम किये है अन्ना जानवर प्रथा को रोकने के लिए जगह जगह गौशाला ये बनवाई गई घर घर शौचालय बनवाकर स्वच्छ प्रदेश बनाया अब फ़िल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा है जिससे युवाओं को अभिनय के क्षेत्र में मौका मिलेगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे उन्होंने सपा, बसपा,कांग्रेस को बुंदलेखंड राज निर्माण के कार्य मे बाधा बताते हुए कहा कि यह पार्टियां बुंदेलखंड का विकास नही चाहती भाजपा भाजपा छोटे छोटे राज्यों की पक्षधर रही है बुंदेलखंड में अपार खनिज संपदा है लेकिन फिर भी यह क्षेत्र पिछड़ा है बुंदेलखंड राज बन जाने से यह राज्य सबसे समर्द्ध राज्य कहलाएगा इस महंत चतुर्भुज एवँ प्रतीक महंत सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
