गोपालपुरवा चौकी प्रभारी सुमित कुमार ने गुमसुदा बच्चे को ढूंढ कर निकाल आधी रात में।
लखनऊ शुक्रवार कोतवाली महानगर स्थित उमराव हाता
के समीप चार वर्षीय किशोर आमान मोहल्ले में खेलता खेलता कही चला गया रात्रि करीब आठ बजे तक अपने घर नही पहुचा तो आमान के घर में कोहराम मच गया।
आननफानन में किशोर के माता पिता पहुचे गोपालपुरवा चौकी पहुच कर लिखित गुमसुदगी दर्ज कराई ।
तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज सुमित कुमार ने अपनी टीम के साथ किशोर को खोजने के लिए निकल पड़े रात्रि करीब साढ़े नव बजे इंद्रा ब्रिज के पास बच्चे की रोने की आवाज सुन चौकी प्रभारी ने आसपास देखा तो एक किशोर रोते हुए नज़र आया उसके पास पहुच कर उससे जब नाम पूछा तो किशोर ने अपना नाम रोते हुए बताया आमान।
चौकी इंचार्ज ने आमान के माता पिता को फोन कर जानकारी दी आप लोग चौकी अजाइये आप का बच्चा मिल गया है। मानिए की पूरे घरमे खुशी की लहर दौड़ पड़ी हो। अपने बच्चे को देख मां मुन्नी पिता आरीफ की आंखों से खुशी के आशू निकल पड़े। चौकी इंचार्ज सुमित कुमार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए पुलिस धन्यवाद दिया