लिंक डाउनलोड करते ही निकले रुपये,बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप,मुकदमा दर्ज।
आशियाना कोतवाली क्षेत्र का मामला।
आलमबाग,
आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के खाते से साइबर जालसाजों ने लाखों रुपए की नकदी पार कर दी। खाताधारक ने जब अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस अपराध में बैंक मैनेजर भी शामिल भी है। खाताधारक की नामजद तहरीर पर बीते शुक्रवार शाम को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
आशियाना थाना प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि शारदा नगर रश्मि खण्ड के रहने वाले आशुतोष सिंह ने पुलिस से अपनी लिखित शिकायत में एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि बीते 30 जनवरी को उनके द्वारा एक खाते में आन लाइन भुगतान करते समय एक लाख रूपए गलत खाते में ट्रांसफर हो गया था। जिसकी उन्होंने तत्काल जानकारी बंगला बाजार एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अरशद खान को दी । शाखा प्रबंधक ने खातााारक को आश्वासन दिया कि पैसा वापस आ जाएगा, और साथ ही कहा कि इसके लिए कल बैंक से आपको फोन आएगा । वहीं पीड़ित आशुतोष सिंह का आरोप है कि इस ट्रांजेक्सन की जानकारी सिर्फ एसबीआई के मैनेजर अरशद खान,और जिस गलत खाते में पैसा गया था वहां के असिस्टेंट मैनेजर राहुल को थी। बीते 31 जनवरी को उनके इस खाते में जनवरी माह का वेतन आया जिसके तुरंत बाद ही उनके फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया जिसने एक दिन पूर्व शाखा प्रबंधक से हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि आप अपने रुपए वापस पाने के लिए कम्पलेंट फार्म लिंक डाउनलोड करें । पीड़ित का आरोप है कि लिंक डाउनलोड करते ही उनके खाते से एक लाख रुपये निकल गए। वहीं आरोप है कि जिसकी जानकारी उन्होंने पुनः एसबीआई के शाखा प्रबंधक को दी जिसपर कहा गया कि शाम तक पैसा वापस उनके खाते में आ जायेगा, लेकिन पैसा वापस नहीं आया। आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक पाण्डेय के मुताबिक पीड़ित ने एसबीआई शाखा प्रबंधक राहुल सिंह के नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।