रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
उरई।। पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस लाइन उरई में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
*पुलिस बल – निरीक्षक/उप निरीक्षक – 109, हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल-600*
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही साथ कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इससे सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
*तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस बल को रवाना किया गया।*
इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी चुनाव सेल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
