खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ जिला कारागार में चार वर्षो से हत्या आरोप में बंद विचाराधीन बंदी ने अपने बैरक में बेडशीट से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर लिया | बंदी के फांसी लगाने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने मृतक बंदी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आलमबाग छोटा बरहा मकान संख्या 554/150 निवासी उज्जवल भट्ट पुत्र संजीव कुमार शर्मा वर्ष 2019 से जिला कारागार में हत्या के आरोप में जेल में निरुद्ध चल रहा था| सोमवार को जेल के बैरक में जंगले से चादर के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर लिया | बंदी का बैरक में लटका शव देख अन्य बंदियों में हड़कंप मच गया | आनन फानन में जेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी | सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | जानकारी अनुसार मृतक काफी दिनों से तनाव में था और जेल का खाना पीना भी बंद कर दिया था मृतक के मामले की सुनवाई का फैसला होना था जिसमे उसको सजा मिलना तय था जिससे मृतक काफी तनावग्रस्त रहता था और उसे सजा का भय सता रहा था | सजा से बचने के लिए फांसी लगा अपनी जान दे दी |



