Breaking News

शिक्षक को कुछ अज्ञात लोगों ने दिखाया सब्ज बाग बाद में लगाया चूना

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

 

पुरवा-उन्नाव:- मामला कोतवाली क्षेत्र से सम्बन्धित निवासी एक शिक्षक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने टप्पेबाजी कर पांच लाख रुपए व एक सोने की चेन पार कर दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायतीपत्र देकर कार्यवाही की मांग की।

 

प्राप्त विवरण के अनुसार सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रग्घूखेड़ा मजरा नाथीखेड़ा निवासी श्रीपाल पुत्र स्व० कल्लू ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायतीपत्र में बताया कि सोमवार पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे छ: अज्ञात व्यक्ति उसके खेत के समीप ट्रैक्टर के साथ मिले और उससे खेत बराबर करने की बात कही। पीड़ित ने अपने ऊबड़-खाबड़ खेत को समतल कराने के लिए उन अज्ञात लोगों से कहा और वे सभी लोग ट्रैक्टर लेकर खेत बराबर करने लगे। कुछ ही देर में खेत समतल करके वे लोग डीजल समाप्त होने का झांसा देकर उससे पुरवा चलने की बात कही। पीड़ित के अनुसार उसने पुरवा चलने से मना कर दिया लेकिन अज्ञात लोग उसे बाइक के मध्य में बैठाकर पुरवा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक लाए जहां पीड़ित ने अपने एक खाते से रुपए तीन लाख व पत्नी के संयुक्त खाते से रुपए दो लाख निकाले, जिसे साथ में आए उक्त अज्ञात लोगों ने ले लिया। पीड़ित के अनुसार उक्त दबंगों ने जाते समय गले में पहनें 15 ग्राम सोने की चेन भी छीन ली। आपको बता दें कि पीड़ित श्रीपाल उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहटा सुम्भारी विकास खण्ड असोहा में प्रधान शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

About Author@kd

Check Also

जंगल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 45 लीटर कच्ची शराब बरामद, 250 किलो महुआ लाहन नष्ट

  (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!