सुलतानपुर, । पेट्रोल पंप संचालक से लुटेरों ने असलहे के बल पर दो लाख 20 हजार रुपये लूट लिए। वारदात उस समय हुई, जब वह रुपये जमा करने बैंक जा रहे थे। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में घेराबंदी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। दशगरपारा निवासी अनिल कुमार का घर से करीब पांच सौ मीटर दूर पेट्रोल पंप है। शुक्रवार की दोपहर वह साथी सचिन के साथ रुपये लेकर बाइक से सूरापुर स्थित यूनियन बैंक में जमा करने जा रहे थे।प्राथमिक विद्यालय बबुआन के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आए नकाबपोश दो लुटेरों ने ओवरटेक कर रोक लिया। वह कुछ समझ पाते, उससे पहले एक लुटेरे ने बाइक पर पीछे बैठे अनिल पर तमंचा तान दिया। रुपयों से भरा थैला छीनकर धमकी दी। इसके बाद दोनों लुटेरे बाइक से भाग निकले। मौके पर मौजूद लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। लूट की इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पंप संचालक अनिल कुमार ने बताया कि करीब 20 दिन पहले कुछ युवकों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। मुफ्त में पेट्रोल भराने की बात कहने लगे।विरोध करने पर धमकी दी थी। 21 जनवरी को इस घटना की आनलाइन शिकायत की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी डा. विपिन कुमार मिश्र भी पहुंच गए। पेट्रोल पंप पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखी। कर्मचारियों से भी पूछताछ की। एसपी ने बताया कि छानबीन शुरू करने के साथ ही लुटेरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
