Breaking News

मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

 

रायबरेली – उद्योग व्यापार मण्डल चौहान गुट द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल व शान्तिपमर्ण सम्पन्न कराने के लिए आम मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान का शुभारम्भ बेसिक शिक्षा अधिकारी शीवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बीएसए ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को मतदान करने का अधिकार होता है सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उद्योग व्यापार मण्डल चैहानगुट के प्रदेश अध्यक्ष जी0सी0 सिंह चैहान ने कहा कि मतदान को प्रजातंत्र का पर्व बताया तथा अपील की कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 23 फरवरी मतदान के दिन सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान कराना चाहिए और लोकतंत्र के उत्सव के भागीदार बने। डीआईओएस प्रतिनिधि राजेश यादव ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेन्द्र कनौजिया ने कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने पर ही मतदाता की पसंद के प्रतिनिधि चुने जाते है।जनपद में स्वीप कार्यक्रम को क्र्वाडीनेट कर रहे स्वीप सहयोग एस0एस0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि भारत विश्व का विशालतम लोकतंत्र है। मताधिकार और इससे भी अधिक महत्वपूर्ण अर्ह नागरिकों द्वारा मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र में निहित है। मतदाता लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनकर इसे और अधिक सफल बनाये। सबकी सहभागिता एक मजबूत, जीवान्त और अधिक भरे पूरे लोकतंत्र की ओर ले जायेगी। अभिभावकों, पासपड़ोसी रिश्तेदारों परिचतों से भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।जी0 सी0 सिंह चौहान, शिव नारायण मिश्रा, इम्तियाज अहमद खान, मदन सिंह परिहार, पी0 एन0 शर्मा, शोएब खान, आर्यन मिश्रा, शिव बाबू शुक्ला, अमित फौजी, राजरानी वी0 के0 सिंह, चित्रेश सिंह, निलेश कुमार सिंह, सुधांशु वर्मा, अरविंद कुमार भारती, रामखेलावन चौधरी, रिंकू सिंह, गौरव आदि लोगों उपस्थित रहे।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!