Breaking News

खनन माफियाओं के दुलारे बने खनन निरीक्षक

 

 

 

माफियाओं पर बर रही है ईश्वरचन्द्र की कृपा

 

 

माफियाओं के इशारे पर ईमानदार संचालकों को किया जा रहा परेशान

 

 

मरौली खण्ड चार, छः सहित जौहरपुर और अछरौड़ खदान का इनकों नहीं दिखता अवैध खनन

 

 

 

बांदा। लाल सोने की लूटेरों के साथ मिलकर खनिज विभाग के निरीक्षक के द्वारा ईमानदार खदान संचालकों को परेशान किया जा रहा है। वहीं खनिज निरीखक की शह पर मरौली खण्ड चार, छः सहित अछरौड़ खदान, जौहरपुर खदान से मिली भगत के चलते खनिज निरीक्षक ईश्वर चंद द्वारा उक्त खदानों में होने वाले अवैध खनन और ओवरलोडिंग नहीं दिखाई देता है। उल्टा निज खदानों में खनन कार्य नियमों और कायदों पर किया जा रहा उन खदान संचालकों को बेजा ही खनन निरीक्षक ईश्वर चंद के द्वारा परेशान किया जा रहा हैं। खदान से जुड़े एक संचालक ने बताया कि जनपद में मोरम खनन हेतु सारे पट्टे किया गये है। जिसका संचालन जिलाधिकारी बांदा के आधीन खनन विभाग करता है, वर्तमान में यहा बांदा जिले खनन निरीक्षक ईश्वर सिंह तैनात है। इनके द्वारा आम जनता के साथ-साथ ईमानदार खदान संचालकों को परेशान किया जाता है।जबकि मरौली खण्ड चार, छः की खदान सहित जौहरपुर और अछरौड़ खदान का अवैध खनन इनकों नहीं दिखाई देता है। वजह साफ है कि इन खदान के संचालकों खनन निरीक्षक ईश्वरचंद की जुगलबंद है। इन सभी खदानों से उनको मोटी रकम नजराने के तौर मिलती ही रहती है। इनके क्रियाकलापों से खनन के कार्य जुडे आम जनता को बहुत तकलीफ हो रही है जिससे आम जनता त्रस्त है सूत्रों की माने तो आम जनता को समाजवादी पार्टी के लागो के कहने पर खनन में परेशान किया जा रहा है और उनकी गाड़ियों का अनायास है, चालान किया जाता है। इससे यह लगता है कि सरकारी अधिकारी कम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अधिक हैै। इनके विरूद्ध शासन में कार्यवाही हेतु लिखा गया है।परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, जबकि इनके क्रियाकलापों से विधानसभा का चुनाव प्रभावित रहा है।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!