सीतापुर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को अपना मत देकर प्रदेश की जनता अपने को खुशहाल सोच रही थी मान रही थी कि देश व प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी बेरोजगारी हटेगी महंगाई समाप्त होगी रामराज्य स्थापित होगा नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी रोजगार मिलेंगे परंतु प्रदेशवासियों को भाजपा की योगी सरकार ने तोहफे में महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी का तोहफा दिया देश के पढ़े लिखे नवयुवक बेरोजगार होकर घूम रहे हैं 5 वर्षों उम्र अधिक होने के कारण अब उनका जीवन बेकार हो रहा है भाजपा की योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई केवल कागजों पर इनके विकास कार्य किए गए धरातल पर ना कोई कोई योजनाएं दिखाई पड़ रही है ना तो इनके कोई कार्य दिखाई पड़ रहे हैं जो इनके द्वारा 5 वर्षों में पूर्ण कराए गए हो केवल उद्घाटन करके फीता काटने का कार्य किया गया कोई भी योजना का काम पूरा नहीं किया गया देश की जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से तंग आ चुकी है हर गली मोहल्ले शहर के लोग भाजपा सरकार के विरोध में खड़े हुए दिख रहे हैं 2022 के विधानसभा चुनाव आ जाने के कारण जनता को कुछ करने के लिए 5 किलो भीख देने का कार्य भाजपा की योगी सरकार कर रही है लोगों को मोहताज अपाहिज बना रही है फ्री का खाना देकर चुनाव जीतने की योजना चल रही है परंतु उत्तर प्रदेश की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है कि सरकार द्वारा केवल लाली पाप देकर बेवकूफ बनाने का कार्य किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के सबसे फ्लॉप मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ का नाम जनता ले रही है जो प्रदेश चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं ऐसी जानकारियां किए गए सर्वे रिपोर्ट में उभर कर आई हैं
