बुजुर्ग महिला ने नगराम थाने में दी तहरीर
संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समेसी मजरा महुली गांव में दबंगों ने शांति देवी पत्नी स्वर्गीय विश्राम निवासिनी बल्ला साईं खेड़ा परीवा थाना लोनी कटरा । अपनी पैतृक संपत्ति आवासी आबादी की जमीन देखने आई थी तभी उनके परिवार के ही शिवमंगल रामनरेश अमरीश भगवान देवी ने उन्हें मारा-पीटा और उनकी जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की इस बाबत महिला ने नगराम थाने में तहरीर दी
। स्पेक्टर समीम खान ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
