खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके के रहीमाबाद निवासी किसानों ने शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रहीमाबाद में एक बैठक की। इस बैठक में मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी ने भी हिस्सा लिया। बैठक में किसानों ने कहा कि उनकी जमीन पर अमौसी एयरपोर्ट द्वारा बनाई जा रही बाउंड्री वाल को बिना किसानों की सहमति के ना बनाया जाए। साथ ही किसानों को बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन एयरपोर्ट के लिए ना अधिग्रहित की जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए भूमि अधिग्रहण संबंधित कागजातों से किसान और किसान संगठन संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा कागजातों में मुआवजे की रसीद के बजाय किसानों को कवरिंग लेटर दिखाया जा रहा है। जिसमें किसानों को सिर्फ फसलों का ही मुआवजा दिया गया है। कहा कि उक्त कागजातों में लगाए गए अंगूठे एक समान दिखते हैं और उन पर खसरा संख्या व क्षेत्रफल तक नहीं दर्शाया गया है। किसानों ने कहा कि किसानों को बिना मुआवजा दिए ही उनकी जमीन अधिग्रहण करने के प्रयास किया जा रहे हैं। जबकि अधिग्रहण की अवधि को समाप्त हुए करीब 75 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। उन्होंने कहा कि यहां के किसान केवल कृषि पर ही आश्रित हैं। इसलिए उनकी जमीन का मुआवजा जरूर मिलना चाहिए। बैठक में सांसद आरके चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरा देश पिछड़ता जा रहा है और सरकार ने एयरपोर्ट को अडानी के हाथों सौंप दिया है। सांसद ने कहा कि वह अधिकारियों से वार्ता करेंगे कि 15 अक्टूबर तक किसानों की फसल पर कब्जा न होने दिया जाए। उन्होंने इसके लिए भरपूर कोशिश करने का आश्वासन भी दिया। सांसद ने किसानों के हित और उनके हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर किसानों ने सांसद को 12 सूत्रीय एक मांग पत्र भी सौंपा। बैठक में रहीमाबाद के किसान माता दीन, मोहम्मद हुसैन, संतराम, सुंदरलाल, आत्माराम, रामकिशोर, हरी प्रकाश, हरिपाल, विजय कुमार, फूलचंद और इस्तिखार अली सहित तमाम अन्य किसान मौजूद रहे।
