(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रतिष्ठित अजीमद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज, के प्रवक्ता तौहीद हसन (शारीरिक शिक्षा) को बेहतरीन नेतृत्व के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद/पूर्व राज्यमंत्री मौजूदा एस सी एस टी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में सौंपा गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी ने कहा कि तौहीद हसन के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं मुख्य अतिथि ने तौहीद हसन के कार्यो की सराहना करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाल ही में दो दिवसीय पुलिस जोन खेल प्रतियोगिता बाराबंकी पुलिस लाइन में आयोजित हुई थी जिसमें मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाने पर तौहीद हसन को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा भी सम्मानित किया गया था।



